Ranchi : झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से झारखंड के कई जिलों में 19 और 20 फरवरी को बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी को सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश की संभावना है. वहीं 20 फरवरी को लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गुमला, रांची, खूंटी, सराकेला-खरसावां, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश के आसार है.
22 को पूर्वी इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना
21 फरवरी को झारखंड के कई जिलों में सुबह-सुबह धुंध छाया रहेगा. 22 फरवरी की बात करें तो इस दिन राज्य के पूर्वी इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है, लेकिन बारिश की संभावना कम है.