बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद
19 मार्च को गरज के साथ बारिश की संभावना
class="alignnone size-full wp-image-1024983" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/imd.jpg"
alt="ascaSC" width="600" height="400" /> 18 मार्च को आकाश में आंशिक बादल छाएंगे और प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 19 मार्च से प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 19 और 20 मार्च को दक्षिणी, उत्तर पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भाग में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 21 और 22 मार्च को भी बारिश की संभावना है.
चाईबासा में सबसे अधिक तापमान
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस लोहरदगा में दर्ज किया गया. इधर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर और दुमका में अगले तीन घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसे भी पढ़ें -राजनीति">https://lagatar.in/in-the-corridors-politics-discussion-about-sita-sorens-return-to-jmm-has-intensified-sitas-attitude-has-also-softened/">राजनीतिके गलियारों में सीता सोरेन की JMM में वापसी की चर्चा तेज, सीता के तेवर भी पड़े नरम
Leave a Comment