बिहार में मौसम का कहर, वज्रपात से अब तक 19 लोगों की मौत, फसलें भी हुईं बर्बाद

Patna : बिहार में मौसम का अचानक बदला मिजाज भारी तबाही लेकर आया है. राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात के कारण 19 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि रबी फसलें भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार, वज्रपात के कारण बेगूसराय व दरभंगा में पांच-पांच, मधुबनी में तीन, सहरसा व समस्तीपुर में दो-दो और लखीसराय व गया में एक-एक की मौत हुई है. बेगूसराय और दरभंगा जिले में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. इन दोनों जिलों में कुल दस लोगों की जान चली गयी है.
Leave a Comment