Advertisement

झारखंड में मौसम का कहर: आंधी-तूफान व मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Ranchi: झारखंड में लगातार मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने आठ जिलों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. चतरा, पाकुड़, दुमका और गोड्डा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. वहीं गढ़वा, लातेहार और पलामू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
- झारखंड के उत्तर पश्चिमी भागों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. - राज्य के शेष सभी भागों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाओं के झोंके (40-50 किमी/घंटा की रफ्तार) चलेंगे और झमाझम बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.
30 मई तक आंधी-पानी की संभावना
झारखंड में 30 मई तक आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इसे भी पढ़ें -दिल्ली,">https://lagatar.in/new-cases-of-corona-in-many-cities-including-delhi-mumbai-noida-but-do-not-panic/">दिल्ली,

मुंबई, नोएडा समेत कई शहरों में कोरोना के नए केस, पर घबराने की जरूरत नहीं…