Search

रांची में रात 3 बजे से दो घंटे तक मौसम का कहर: तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 5 घंटे से बिजली गुल

Lagatar Desk Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में रविवार की रात करीब 3.00 मौसम कहर ढ़ाया. तेज आंधी, भारी बारिश और गर्जन के साथ चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला, रांची, खूंटी, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ समेत कई जिलों में तबाही मचा दी. रात करीब 3 बजे शुरू हुआ यह तूफानी मौसम का कहर सुबह करीब 5.45 बजे तक जारी रहा. इस कारण बिजली व्यवस्था ठप हो गई और कई इलाकों में पेड़ गिरने व घरों को नुकसान होने की खबरें सामने आई हैं. रांची शहरी क्षेत्र में सुबह के 8.30 बजे तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकी. इससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. परेशान लोग बिजली विभाग के कार्यालयों में लगातार फोन कर रहे हैं. बिजली विभाग के कर्मचारी खराबी को ठीक करने में जुटे हुए हैं. ताकि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था बहाल की जा सके. सुबह 3 बजे से शुरू हुई तेज आंधी और बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में बिजली के तार टूटने की सूचना है. रांची शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई. पांच घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था चालू नहीं कि की जा सकी है. जानकारी के मुताबिक आंधी और बारिश की वजह से कई जगहों पर तारों और ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा है और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. आंधी और बारिश के कारण कांके रोड, हरमू रोड, और रातू रोड में पेड़ गिरने की सूचनाएं हैं. इससे आवागमन बाधित हो रहा है. अपर बाजार इलाके में एक पुराने पेड़ के गिरने से एक मकान की छत पूरी तरह टूट गई, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp