Ranchi: झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और गढ़वा जैसे जिलों में अगले दो से तीन घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. जिसमें 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें –तेजस्वी का नीतीश से सवाल, 3 करोड़ लीटर शराब बिहार में कैसे आयी, क्या पुलिस भी तस्करी में लिप्त
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
– उत्तर पूर्वी हिस्से: देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज
– दक्षिणी हिस्से: पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा
13 से 18 अप्रैल तक का पूर्वानुमान
– 13 अप्रैल को भी बारिश और वज्रपात की संभावना है.
– 16 अप्रैल तक झारखंड में मौसम खुशनुमा रहेगा, लेकिन तेज हवाओं और बारिश की संभावना बनी रहेगी.
– 18 अप्रैल तक रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
-आने वाले दिनों में तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि आर्द्रता 49-87% के बीच हो सकती है.
इसे भी पढ़ें –संदिग्ध हालत में घूम रहा बांग्लादेशी पकड़ाया, अमर बाउरी ने दी जानकारी