बागबेड़ा पूर्वी घाघीडीह की मुखिया लक्ष्मी सोय ने फिर ठोकी ताल, किया नामांकन
28 अप्रैल को बना था गर्मी का रिकार्ड
पांच दिन पहले 28 अप्रैल को जमशेदपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस गर्मी का रिकार्ड बना. अगले दिन तापमान में मामूली गिरावट हुई. लेकिन पारा सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने के कारण गर्मी से राहत नहीं मिली. 30 अप्रैल को झारखंड में सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति उत्पन्न होने के कारण लगभग 5 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरकर 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 01 मई को जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान में वर्षा होने के कारण तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस और कम हुआ. 01 मई को 37 डिग्री सेल्सियस तापमान था.रविवार को 017.2 एमएम वर्षा हुई
रविवार को जमशेदपुर में 017.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. मई माह के शुरुआत में पहली बार इतनी वर्षा हुई है. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल माह में केवल तीन दिन ही वर्षा हुई. वर्ष 2021 में अप्रैल माह में छह बार वर्षा हुई. इससे पहले 2020 में 12 बार वर्षा का रिकार्ड है. सबसे ज्यादा अप्रैल माह में वर्षा 2018 में 15 दिनों तक होने का रिकार्ड है. हालांकि 2022 में मई माह के पहले दिन वर्षा होने तथा अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने तथा वर्षा होने से मई माह के शुरुआती सप्ताह में गर्मी से राहत रहेगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-moon-of-eid-seen-in-the-city-eid-will-be-celebrated-tomorrow/">जमशेदपुर:शहर में ईद का चांद दिखा, कल मनेगी ईद [wpse_comments_template]

Leave a Comment