Jamshedpur : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 मई को ईद के दिन जमशेदपुर में वर्षा हुई. वर्षा होने से शहर का तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. तापमान में गिरावट होने से गर्मी से दूसरे दिन भी लोगों को राहत मिली. आज दिन का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सोमवार को दिन का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 9 मई तक सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति रहेगी. जिसके कारण राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिन के आसमान में बादल छाए रहने के साथ आंशिक वर्षा होगी. इस दौरान कहीं-कहीं सतही हवा भी चल सकती है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : शाम चार बजे छाया अंधेरा, आंधी व बारिश से कांड्रा ग्लास फैक्ट्री की दीवार ढही
जमशेदपुर में 06.0 मिमी वर्षा हुई
मंगलवार को जमशेदपुर में 06.0 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. जबकि रविवार को 017.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. मई माह के शुरुआत में आज दूसरी बार आंशिक वर्षा हुई. सिनौप्टिक फीचर में बदलाव राजस्थान, मणिपुर, पंजाब, बांग्लादेश एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक ट्रफ रन के कारण हुआ है. आज सबसे अधिक वर्षा साहिबगंज में राजमहल में 65.4 एमएम रिकार्ड की गई.
इसे भी पढ़ें: जोधपुर में पथराव के बाद तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, विधायक के घर के बाहर आगजनी
[wpse_comments_template]