Search

बिगड़ने लगा रांची समेत 11 जिलों का मौसम, एक-दो घंटे में आंधी व  बारिश का अनुमान

Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में मौसम सोमवार की शाम भी बिगड़ने वाला है. रविवार को तेज आंधी-पानी के बाद आज शाम 4.00 बजे के बाद आसमान में बादल दिखने लगे हैं. अंधेरे जैसी स्थिति बनने लगी है. मौसम विभाग ने तेज आंधी-पानी की संभावना जतायी है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक, शाम 4.00 बजे के बाद आसमान में बादल दिखने शुरु हो गए हैं. धूप खत्म हो गया है. और रांची समेत कई जिलों में बिजली गुल है. रविवार को हुई तेज आंधी-पानी की वजह से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, जिससे बिजली के तार टूट गए हैं. बिजली विभाग युद्ध स्तर पर मरम्मती का काम कर रही है. मौसम विभाग ने जो अनुमान जारी किया है, उसके मुताबिक, रांची के अलावा खूंटी, गुमला, चाईबासा, सरायकेला-खरसांवा जमशेदपुर, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद व बोकारो जिला में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का भी अनुमान है. इस वजह से मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे भी पढ़ें - सिर्फ">https://lagatar.in/not-just-infiltrators-ias-and-congress-mlas-are-also-getting-fake-documents-made-babulal/">सिर्फ

घुसपैठिए नहीं, IAS और कांग्रेस MLA भी बनवा रहे फर्जी दस्तावेज : बाबूलाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp