Search

झारखंड में मौसम ने ली अंगड़ाई, झमाझम बारिश से ठंड लौट आई

  • 13 डिग्री तक गिरा पारा, 24 घंटे बाद गर्मी बढ़ने के आसार
  • चतरा में 45 मिलीमीटर और जमशेदपुर में 28 मिलीमीटर बारिश हुई
Ranchi :  झारखंड और राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को मूसलाधार बारिश">https://lagatar.in/10-accused-of-lanji-naxalite-attack-arrested-three-policemen-were-martyred/37175/">बारिश

हुई. तेज हवा के साथ बारिश से पूरे राज्य का मौसम">https://lagatar.in/three-militants-arrested-including-plfi-area-commander-ritesh-tiger/37163/">मौसम

  बदल गया है. राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी खत्म हो गयी है. यहां तक कि बारिश छूटने के बाद रांची के तापमान में 13.0 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. बाहर निकलने पर लोगों को ठंड का भी अहसास हुआ. इसे भी पढ़ें : सांसद">https://lagatar.in/40-tribal-girls-in-khunti-tampering-in-the-name-of-endurance-test-order-of-investigation/37210/">सांसद

ने दिया फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव, सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

झारखंड के कई इलाकों में छाए हुए हैं बादल

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाए रहे. संताल के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकांश हिस्सों पर बारिश हुई. सबसे अधिक 45.0 मिलीमीटर बारिश चतरा में हुई. जबकि सिमडेगा, जमशेदपुर, रांची में भी अच्छी बारिश हुई. जमशेदपुर में 28.0 मिमी और रांची में करीब 20 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, गिरिडीह, धनबाद और पलामू क्षेत्र में भी बारिश हुए.

24 घंटे में साफ हो जाएगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. दिन के अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. लेकिन सोमवार से यह और तेजी से बढ़ेगी. राजधानी समेत राज्य के अधिकतर जगहों का तापमान अगले चार दिनों के दौरान 34 डिग्री को पार कर सकता है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश हुई है. इस सीजन में पहली बार खुलकर बारिश हुई है. इस लिहाज से राजधानी में भी अच्छी बारिश हुई. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तात्कालिक तौर पर तापमान का पारा गिरा है, लेकिन सोमवार से गर्मी बढ़ सकती है. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/40-tribal-girls-in-khunti-tampering-in-the-name-of-endurance-test-order-of-investigation/37210/">खूंटी

में सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर 40 आदिवासी छात्राओं के साथ छेड़खानी, जांच का आदेश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp