Search

झारखंड में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Shubham Kishore Ranchi : हल्की बारिश से झारखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. सोमवार को राजधानी रांची में पूरे दिन हल्के बादल छाए रहे. इससे मौसम में गरमाहट रही. शाम के बाद रांची में ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं रामगढ़, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो में कहीं-कहीं हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना किया. राज्य के गढ़वा, पलामू और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं सीवियर हीट वेव रहा. झारखंड में सबसे गर्म 46.0 डिग्री से. के साथ डाल्टेनगंज रहा. पिछले 24 घंटे में 18 जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 जून से 23 जून तक गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिससे राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री से. की गिरावट हो सकती है. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/political-temperature-starts-heating-up-again-in-up-preparations-for-by-elections-on-ten-seats-intensified/">यूपी

में फिर गर्म होने लगा सियासी पारा, दस सीटों पर उप चुनाव की तैयारी तेज

तेज हवाओं के साथ वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 18 जून को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका है. इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. वहीं 19 से 23 जून तक राज्य के सभी जिलों में गरज और तेज हवाओं के झोंकों (अधिकतम गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ वज्रपात की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

12 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर हीट वेब रहने की संभावना है. इसे लेकर गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह , धनबाद, देवघर और जामताड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर आंधी के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 6.1 एमएम पलामू में दर्ज किया गया. राज्य में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर की स्थिति भी दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 44.5 डिग्री से. डालटनगंज में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 26.1डिग्री से. बोकारो थर्मल में दर्ज किया गया.

शहर का तापमान

रांची -  39.5 26.2 जमशेदपुर -  40.0 29.2 डालटनगंज -  46.0 31.3 बोकारो -  42.5 26.1 चाईबासा -  40.5 27.2 देवघर -  45.2 28.9 गिरिडीह -  43.3 29.8 गढ़वा  - 45.1 33.7 सरायकेला -  41.5 28.6 गोड्डा -  41 30.1 इसे भी पढ़ें -सिक्किम">https://lagatar.in/work-to-evacuate-stranded-tourists-begins-in-sikkim/">सिक्किम

में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम शुरू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp