Search

मौसम अपडेट: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन

Jamshedpur :  असनी चक्रवात के कारण जमशेदपुर सहित झारखंड में आज से साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति उत्पन्न हुई है. उक्त चक्रवात कल रात नॉर्थ अंडमान एवं उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से टकराएगा. जिसके कारण झारखंड के आसमान में बादल छाएंगे. हालांकि वर्षा की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरवइया एवं पछिया हवा के मिलन के कारण निम्न दवाब उत्पन्न हुआ है. झारखंड के जिन हिस्सों में लू की आशंका व्यक्त की गई थी. वह टल गई है. अगले 48 घंटे तक आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट होगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-court-sentenced-the-accused-to-25-years-in-the-rape-case-of-a-minor-in-chakulia/">जमशेदपुर

: चाकुलिया में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनायी 25 साल की सजा

झारखंड में आंशिक रहेगा असनी चक्रवात का असर

असनी चक्रवात का नाम श्रीलंका ने दिया है. इसका अर्थ प्रकोप होता है. हालांकि इसका असर झारखंड में आंशिक रहेगा. कल रात इसके नॉर्थ अंडमान एवं उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से टकराने की संभावना है. जिसके चलते झारखंड के आसमान में दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. बादल छाने के चलते दिन एवं रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.

जमशेदपुर में धूप-छांव की रही स्थिति

उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण जमशेदपुर सहित कोल्‍हान का मौसम प्रभावित हुआ. आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के कारण धूप-छांव की स्थित दिखी. हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. मौसम विभाग के अनुसार धूप-छांप की स्थिति के बावजूद जमशेदपुर का अधिकदम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. हालांकि रात के तापमान में एक-दो डिग्री की कमी की संभावना है. इसे भी पढ़ें: हमारे">https://lagatar.in/our-players-are-our-pride-they-should-get-all-opportunities-to-play-hemant-soren/">हमारे

खिलाड़ी हमारा गौरव हैं, उन्हें खेलने के सभी अवसर प्राप्त हों : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp