Search

मौसम अपडेट: पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार,  लगातार पांचवें दिन सबसे गर्म रहा जमशेदपुर

Jamshedpur :  जमशेदपुर शहर बीते पांच दिनों से झारखंड का सबसे गर्म शहर बना हुआ है. आज भी तापमान ने सारे रिकार्ड तोड़ दिया. दिन का तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो मंगलवार के मुकाबले 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान है. मंगलवार की रात 18 डिग्री सेल्सियस तापमान था. इसे भी पढ़ें: खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-the-art-of-living-life-is-hidden-in-every-episode-of-bhagwat-didi-ritvija-shastri/">खरसावां

: भागवत के हर प्रसंग में जीवन जीने की कला छिपी हुई है- दीदी ऋत्विजा शास्त्री

होली में आसमान में छाए रह सकते हैं बादल

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. लेकिन 17 मार्च से 18 मार्च के बीच आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. जिसके कारण धूप-छांव की स्थिति देखने को मिल सकती है. हालांकि इस दौरान वर्षा की कोई संभावना नहीं है. जिसके कारण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं हैं. मौसम विभाग ने इन तीन दिनों में जमशेदपुर का तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-case-of-purse-snatching-in-sakchi-turned-out-to-be-false-police-opened-the-secret/">जमशेदपुर

: साकची में पर्स छिनतई का मामला झूठा निकला, पुलिस ने खोला राज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp