Ranchi: झारखंड में एक बार फिर से मौसम के यू-टर्न लेने की संभावना जताई जा रही है. फरवरी में तापमान का उतार-चढ़वा जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 8 फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इससे पहले सुबह में कोहरा और धूंध के साथ न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है. लेकिन दिन में आसमान साफ रहने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
इसे भी पढ़ें –SC के निर्देशों की अवहेलना कर अनुराग गुप्ता को बनाया गया डीजीपी : बाबूलाल
रात में तापमान में कमी
रात में तापमान में कमी आ सकती है, जिससे सुबह और शाम ठंड लगती रहेगी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 4 फरवरी 2024 को रांची का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्ष 2024 के फरवरी माह में सबसे गर्म दिन 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन इस बार 2 फरवरी को ही रिकॉर्ड टूट गया. उस दिन रांची का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें –महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट, घटना CCTV में कैद, लोअर बाजार थाना में FIR दर्ज
[wpse_comments_template]