Ranchi: विधानसभा सत्र के दौरान सदन के साथ मौसम का भी बदला नजारा दिखेगा. आठ दिसंबर से मौसम बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने तीन दिन तक के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
तापमान में होगा उतार-चढ़ाव
अगले दो दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. दो से चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान इसमें धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. नौ और 10 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में घना और मध्यम दर्जे का कोहरा भी दिख सकता है.
नौ जिलों में बारिश की संभावना
आठ दिसंबर को राज्य के नौ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, कोडरमा, लोहरदगा, हजारीबाग, गुमला और सिमडेगा में बारिश की संभावना जताई गई है. नौ दिसंबर को साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगी, गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Leave a Reply