Search

धनबाद में 8 तक मौसम रहेगा खुशगवार

Dhanbad : मार्च और अप्रैल महीने में गर्मी का दंश झेल चुके धनबाद के लोग पिछले पांच दिनों से राहत की साँस ले रहे हैं. 40 से 45 डिग्री तक पहुंच चुका पारा फ़िलहाल 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, न्यूनतम की बात करें तो वह 23 डिग्री पर है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान सामान्य से कम है, इसकी वजह से गर्मी कम लग रही है. इसके तीन कारण है. पहला, उत्तर प्रदेश और उसके आसपास बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन. दूसरा पंजाब से बांग्ला देश तक बादल की शृंखला, जो झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम तक फैला है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इससे बादल की आवाजाही हो रही है. इसके साथ बंगाल से आने वाली हवा नमी ला रही है. अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है.

बदलाव का असर

मौसम में आए इस बदलाव ने जहाँ गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया है, वहीं सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों को भी जन्म दिया है. इसका शिकार बच्चे और बूढ़े अधिक हो रहे हैं. पेय पदार्थों की बिक्री भी पिछले पांच दिनों में कम हुई है. हीरापुर के एक दुकानदार ने बताया कि पहले स्टॉक की कमी रहती थी.अब यह समस्या नहीं है.

8 तक होगी बारिश

मौसम जानकार अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिणी अंडमान सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिख रहा है. 4, 5 व 6 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश होगी. 7 और 8 अप्रैल को राज्य के पूर्वी और मध्य भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा भी चलेगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">ताली

कप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ? [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp