Search

24 घंटे बाद मौसम में आयेगा बदलाव, ठण्ड से मिलेगी राहत

Dhanbad : कोयले की राजधानी धनबाद में गुरुवार को भी शीत लहर जारी रहा. दिन की शुरुआत ओस और धुंध से हुई. हालांकि धूप निकलने के बाद हवा में थोड़ी नरमी देखने को मिली. लेकिन शाम ढ़लते ही कनकनी बढ़ गई. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार अगले 24 घंटे तक मौसम स्थिर रहेगा. अधिकतम तापमान 25 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इसके बाद तीन से चार दिनों तक ठण्ड से थोड़ी राहत मिलेगी. तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी भी होगी.

हल्की बारिश होगी 

26 दिसंबर को आसमान में आंशिक बादल छाएंगे, वहीं 27 को राज्य के उत्तरी भाग में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. 28 और 29 दिसंबर को भी राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की आशंका है. इसके पूर्व 25 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध रहने के बाद दोपहर में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. आसमान में बादल छाने के कारण ही न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-crime-will-end-with-police-public-cooperation-ssp/">धनबाद:

पुलिस-पब्लिक सहयोग से खत्म होगा अपराध : एसएसपी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp