Search

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, अगले कुछ घंटों में बारिश व वज्रपात के आसार

Ranchi :  झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने रांची समेत आसपास के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और और गरज के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने लोहरदगा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 2-3 घंटे में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है. वहीं रांची, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवा, गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. क्या है तापमान की स्थिति वर्तमान में रांची का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन अगले कुछ घंटों में तापमान में गिरावट आयेगी और बारिश की संभावना बढ़कर 70 फीसदी हो जायेगी. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने गरज और वज्रपात के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
Follow us on WhatsApp