Search

Weather Alert : झारखंड में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

Ranchi: झारखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा. मौसम केंद्र ने झारखंड में मेघ गर्जन, बारिश और वज्रपात की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में 18 फरवरी से बादल छाया रहेगा और 22 फरवरी तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसे भी पढ़ें -भारतीय">https://lagatar.in/bharatiya-janata-party-delhi-legislative-party-meeting-now-reported-to-be-held-on-19th-february/">भारतीय

जनता पार्टी  दिल्ली विधायक दल की बैठक अब 19 फरवरी को होने की खबर, CM के नाम पर लगेगी मुहर

बारिश और मेघ गर्जन की संभावना

मौसम केंद्र के अनुसार, 19 फरवरी को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. जबकि 20 फरवरी को दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है.

तापमान में बदलाव

रांची का न्यूनतम तापमान रविवार को 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा और डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सरायकेला जिला सबसे गर्म रहा, जहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/jharkhand-alert-after-stampede-in-delhi-dgp-will-hold-a-meeting-to-control-the-crowd-at-important-railway-stations-of-the-state-regarding-maha-kumbh/">दिल्ली

में भगदड़ के बाद झारखंड अलर्ट : DGP महाकुंभ को लेकर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए करेंगे बैठक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp