Search

23 फरवरी की शाम से बदलेगा मौसम, 24 से रांची समेत कई जिलों में बारिश

Ranchi : झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बुधवार (23 फरवरी, 2022) की शाम से मौसम में बदलाव दिखने की संभावना है. वहीं, 24 फरवरी से राज्य के कई भागों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. यह स्थिति 26 फरवरी तक रहने की उम्मीद है. इसके बाद ही मौसम साफ होगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है. वहीं, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना

मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक बुधवार की दोपहर या शाम से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इस दिन दोपहर या शाम के समय आंशिक बादल छाये रहेंगे. वहीं, 24 फरवरी को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

25 और 26 फरवरी को भी बारिश

इसके अलावा 25 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं, 26 फरवरी को राज्य के मध्य भाग यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी एवं रामगढ़, दक्षिण-पूर्वी भाग तथा उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताया है.

येलो अलर्ट जारी

24 फरवरी से राज्य में मौसम के बदलने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए किसानों को खेत में नहीं जाने की अपील की है, वहीं लोगों से बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रुकने की अपील की गयी है. इसके बाद राज्य में मौसम साफ होने की संभावना जतायी गयी है. बताया गया कि आगामी 27 फरवरी से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं आसमान भी साफ रहेगा. इसे भी पढ़ें - रूटीन">https://lagatar.in/the-condition-of-12-districts-in-routine-vaccination-is-below-average-campaign-director-instructed-to-complete-the-target/">रूटीन

टीकाकरण में 12 जिलों की स्थिति औसत से कम, अभियान निदेशक ने टारगेट पूरा करने की दी हिदायत
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp