Ranchi: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान है. राज्य में मानसून दस्तक देने के करीब है. इससे दिन भर बादल छाए रहेंगे. अधिकांश शहरों का मौसम ठंडा रहेगा. इससे विभिन्न जिलों के तापमान में और कमी आ सकती है. राजधानी समेत पूरे राज्य का अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच रहेगा. राजधानी में सबसे कम अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की है. इससे मामूली ठंड का अहसास भी हो सकता है. विभिन्न शहरों में शुक्रवार को संभावित तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम डिग्री डिग्री रांची 29.0 22.0 बोकारो 31.0 25.0 पलामू 32.0 25.0 दुमका 30.0 25.0 जमशेदपुर 31.0 25.0 देवघर 30.0 25.0 गिरिडीह 31.0 24.0 धनबाद 31.0 24.0 हजारीबाग 30.0 23.0 रामगढ़ 30.0 21.0 कोडरमा 31.0 25.0 इसे भी पढ़ें-मुख्य">https://lagatar.in/two-jawans-found-intoxicated-in-chief-justices-residence-suspended/86441/">मुख्य
न्यायाधीश के आवास में नशे में मिले दो जवान निलंबित

प्री-मानसून बारिश से कूल-कूल रहेगा मौसम

Leave a Comment