Search

मौसम 2 फरवरी से लेगा करवट, 3 से 5 तक बारिश संभव

Dhanbad: कोयलांचल में रविवार 30 जनवरी का दिन भी सर्द रहा. सुबह के 10 बजे तक कनकनी असरदार रही, हालांकि दिन चढ़ते ही इसमें कमी देखी गई. अच्छी धूप निकलने के कारण दोपहर में मौसम खुशगवार हो गया. लेकिन शाम ढलते ही कनकनी बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 23 डिग्री रहा तथा रात का तापमान 8 डिग्री पहुंचने का अनुमान है. सोमवार को दिन के तापमान में 1 डिग्री तथा रात के तापमान में 2 डिग्री बढ़ोतरी का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक बार फिर देश के उत्तर-पश्चिम भाग में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है. राजस्थान एवं उसके आसपास के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर दिखने लगा है. इसका असर धनबाद एवं राज्य के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिलेगा. 2 फरवरी से बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. 3 से 5 फरवरी तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान राज्य के अलग अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-body-of-bccl-workers-wife-found-in-suspicious-condition-inside-the-house/">धनबाद

: घर के अंदर संदेहास्पद स्थिति में मिला बीसीसीएल कर्मी की पत्नी का शव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp