Search

फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, आईएमडी की पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी, पश्चिम बंगाल, झारखंड में असर

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बन रही है NewDelhi : देश में ठंड जाती हुई नजर आ रही है, लेकिन खबर है कि एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. जाती हुआ सर्दी के बीच बारिश और चक्रवात पूर्वोत्तर भारत में आफत बन सकते है. भारत के कई हिस्सों में लगातार मौसम बदल रहा है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बन रही है. इस कारण असम और आसपास के राज्यों में अगले सात दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना बलवती है.

नागालैंड और उसके आसपास 1.5 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है 

मौसम विभाग के अनुसार नागालैंड और उसके आसपास 1.5 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. इस कारण 15 से 21 फरवरी के बीच पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग 19 फरवरी पर जोर देते हुए कहा कि इस दिन असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19-20 फरवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है

जान लें कि फरवरी आते ही देशभर में तापमान धीरे-धीरे बढ़ चला है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दि तेज धूप खिलने से गर्मी महसूस होने लगी है, हालांकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19-20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान में 17 से 19 फरवरी के बीच भारी बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 19-20 फरवरी को बारिश की संभावना है

पश्चिम बंगाल,ओडिशा, झारखंड में हल्की बारिश की संभावना   

मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी को सक्रिय होने वाला पश्चिम विक्षोभ धीरे-धीरे पूरब की तरफ बढ़ेगा,इसके प्रभाव से 19 से 22 फरवरी के दौरान बंगाल में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 19 से 21 फरवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना  है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp