Search

BBMKU के जनसंचार विभाग में गूगल और डेटालीड्स के सहयोग से वेबिनार का आयोजन

Dhanbad: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मीडिया और सूचना साक्षरता विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया. गूगल और डेटालीड्स के सहयोग से इंटर न्यूज द्वारा आयोजित फैक्टशाला में विभाग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. ट्रेनर रश्मि वर्मा ने इस वर्कशॉप में छात्रों को सूचना पारिस्थितिकी तंत्र, तथ्य और अनुमान के बीच फर्क, पूर्वाग्रह की समझ और फोटो तथा वीडियो के सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी. रश्मि वर्मा ने कहा कि सूचना और प्रौद्योगिकी के इस कालखंड में गलत सूचनाओं और भ्रामक खबरों का आदान - प्रदान लगातार">http://lagatar.in">लगातार

बढ़ रहा है. लोग बिना जांचे-परखे अफवाहों को भी खबर मान बैठते हैं. इस तरह के माहौल से समाज में अविश्वास बढ़ता है. आम जनता के बीच गलत सूचनाओं को लेकर जागरुकता जरुरी है, ताकि वह इस भ्रामक जाल से बच सकें. इसे भी पढ़ें- नीलांबर-पीतांबर">https://lagatar.in/inauguration-of-virtual-classroom-at-nilambar-pitambar-university/11002/">नीलांबर-पीतांबर

विश्वविद्यालय में वर्चुअल क्लासरूम का उद्घाटन
बता दें कि फैक्टशाला समाचार और सूचना साक्षरता कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य सूचना का मूल्यांकन और बारीकी से समीक्षा करने में लोगों की मदद करना है. फैक्टशाला ट्रेनर रश्मि वर्मा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के जनसंचार विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. मंतोष कुमार पाण्डेय ने इस तरह के आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में बढ़ते भ्रामक और फर्जी सूचनाओं की बाढ़ को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. छात्र कल मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा बनेंगे तो उनके अंदर खबरों की प्रमाणिकता को जांचने-परखने की क्षमता का विकास जरुरी है. डॉ. मंतोष कुमार पाण्डेय, शिक्षक डॉ. विकास चंद्र, पवन कुमार पाण्डेय और विभाग के छात्र- छात्राएं मौजूद थे. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp