Search

ग्रेजुएट कॉलेज में कवि जयशंकर प्रसाद व माखनलाल चतुर्वेदी पर वेबिनार का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/GREDUET-1-194x300.jpg"

alt="" width="194" height="300" /> Jamshedpur : ग्रेजुएट कॉलेज में रविवार को हिन्दी के प्रख्यात लेखक कवि जयशंकर प्रसाद की जयंती और राष्ट्रीय काव्यधारा के कवि पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में कॉलेज के हिन्दी विभाग की सेमेस्टर 5 की छात्राओं ने भाग लिया. वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में हिन्दी विभाग के प्राध्यापक राकेश कुमार पांडेय उपस्थित थे. वेबिनार में दोनों कवियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राकेश पांडेय ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी की कविता राष्ट्र की आवाज थी. उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्रीय जन जागरण का कार्य किया. उनकी कविता में पुष्प की इच्छा भी राष्ट्र पर समर्पण की है, तो कोयल की मीठी तान में भी आम जनमानस का दर्द झलकता है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-10-doctors-treated-588-patients-in-manushmudias-free-health-camp/">बहरागोड़ा:

मानुषमुड़िया के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डॉक्‍टरों ने किया 588 मरीजों का इलाज
वहीं जय शंकर प्रसाद की लेखनी भारत के सोये स्वाभिमान को जागृत करती है. चंद्रगुप्त, स्कंदगुप्त, ध्रुवस्वामिनी जैसे नाटकों के माध्यम से अपने को दीन हिन समझ चुके भारतीयों को गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए उनके अंदर छिपे पराक्रम को जगाने का कार्य करती है. वेबिनार के अंतिम चरण में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश हित में उनके योगदानों पर भी चर्चा की गई. वेबिनार में पुतुल कुमारी और प्रीति सिंह ने कविता पाठ किया. निशु नाजरीन और पिंकी ने भी अपने विचार रखे. वेबिनार में शिल्पा, कोमल, डिंपल, काजल सिंह, प्रियंका, दीपिका, दीया, पूजा रेणु आदि उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp