Search

रामगढ़: पीवीयूएनएल के विस्थापित ग्रामीणों की साप्ताहिक बैठक संपन्न

Ramgarh: कटिया सरना स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद व संचालन प्रदीप महतो व कौलेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया. इसमें विगत 9 जून को बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सभी गांवों में गठित कोर कमिटी की विस्तृत जानकारी दी गई. पीवीयूएनएल गेट के समक्ष प्रस्तावित आम सभा की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. कहा गया कि विस्थापित-प्रभावितों की धरती पर पीवीयूएनएल का विशाल पावर प्लांट बन तो रहा है लेकिन यहां अधिकारियों एवं बाहरी एजेंसियों के गठजोड़ के चलते रोजगार के जितने भी साधन हैं उनमें नियुक्ति, ठेकेदारी के काम, सप्लाई आदि उन सभी पर येन-केन बाहरियों का कब्जा है. कहीं कोई पारदर्शिता नहीं है, कोई पॉलिसी नहीं है. ग्रामीणों ने बैठक के माध्यम से मांग की कि प्रबंधन शीघ्र हर तरह की बहालियों, ठेकेदारी आवंटन, सप्लाई आदि सभी में विस्थापित-प्रभावितों को उच्च प्राथमिकता देने के लिए ठोस और स्थायी पॉलिसी बनाए ताकि भविष्य में हमारे अधिकारों का हनन न हो और औद्योगिक शांति बनी रहे. निर्णय लिया गया कि इस गंभीर विषय को लेकर शीघ्र नव-निर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल से मिलकर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया जाएगा. बैठक में कुमेल उरांव, राजा राम प्रसाद, किशोर कुमार महतो, मुखिया सुमन भारती, कपिल मुंडा, मनु मुंडा, भरत साव, सुरेश साहू, अशोक महतो, मनु मुंडा, देवराज कुमार, प्रमानंद राजीव, छोटु करमाली, नागेश्वर महतो, सनोज महतो, प्रदीप कुमार, नरेश महतो, रमेश महतो, जगदीश मुंडा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - पहली">https://lagatar.in/womens-football-league-organized-for-the-first-time-in-ranchi-inauguration-on-june-20-19-teams-taking-part/">पहली

बार रांची में महिला फुटबॉल लीग का आयोजन, 20 जून को उद्घाटन,19 टीमें ले रही हिस्सा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp