विधायक जेपी भाई पटेल के बड़े भाई राम प्रकाश भाई पटेल का निधन
alt="" width="600" height="300" />
पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार
वहीं जिले के पिकनिक स्थल गुलजार रहे. लोग कैनेरी हिल, स्वर्ण जयंती कैफेटेरिया, वन्यप्राणी अभयारण्य, डेमोटांड़ व शहीद निर्मल महतो पार्क, छड़वा, शालपर्णी और गोंदा डैम आदि पर पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी.alt="" width="600" height="300" />
पार्क में बच्चों की मस्ती
पार्क में बच्चों और युवाओं की मस्ती देखते ही बन रहा था. कहीं डीजे पर टोलियां थिरक रही थीं, तो कहीं लोग लजीज व्यंजन का स्वाद चख रहे थे. नन्हे बच्चे रंग-बिरंगे बैलून खरीद रहे थे. हर तरह उत्साह, उल्लास और उमंग का वातावरण था. कोई अपने परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ नववर्ष के स्वागत में डूबा नजर आया. देर शाम फिर से शहर की रौनक लौट आयी और होटलों-रेस्तरां में भीड़ नजर आयी. शहर में देर रात तक नए साल का जश्न लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा. इसे भी पढ़ें– आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-district-congress-committee-paid-tribute-to-the-martyrs-of-kharsawan/">आदित्यपुर: जिला कांग्रेस कमेटी ने खरसावां के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
alt="" width="600" height="300" />

Leave a Comment