Ranchi : नौनिहालों को सुनहरे सपने दिखाने की कल्याण विभाग की दो महत्वाकांक्षी योजनाएं अब तक अमल में नहीं आ सकी हैं. कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाएं कागजों में ही सिमटकर रह गई हैं. इनमें एक योजना तीन साल पुरानी है तो दूसरी लगभग एक साल पुरानी. सरकारी स्कूल के शिक्षकों को टास्क दिया गया है कि 20 मार्च तक कक्षा तीन के सभी बच्चे पढ़ना-लिखना सीखें. अब स्कूली बच्चों को क्लास में मोबाइल भी नहीं ले जाना है. वहीं बिना बायोमिट्रिक के शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हो पाएगा. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने बोकारो में विवादित बयान देते हुए कहा कि राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं. जिनके संरक्षण में राम रहीम और आसाराम जैसे लोग अच्छे हो गए हैं. पप्पू यादव ने योग गुरु रामदेव को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें भ्रष्ट और चरित्रहीन तक करार दिया. ठंड और कोहरे का असर सोमवार 2 जनवरी को ट्रेनों के आवागमन पर देखने को मिला. कुछ ट्रेनें तो 5 से 6 घंटे लेट से धनबाद स्टेशन पहुंची. 2312 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब से पंहुची तो दिल्ली सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस को धनबाद पहुंचने में 6 घंटे का विलंब हुआ. जम्मूतवी एक्सप्रेस भी 5 घंटे लेट पहुंची.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/1-1.jpeg"
alt="" width="802" height="1280" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/2-1.jpeg"
alt="" width="1024" height="1280" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/3-1.jpeg"
alt="" width="1280" height="485" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/4-1.jpeg"
alt="" width="1280" height="507" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/5-1-852x1024.jpeg"
alt="" width="852" height="1024" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/6-1.jpeg"
alt="" width="1093" height="1280" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment