Search

अरगोड़ा चौक पर कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने वीर बुधु भगत को दी श्रद्धांजलि

Ranchi: वीर बुधु भगत हुही (क्रांति) मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप तिर्की की अगुवाई में गुरुवार को आदिवासी संगठनों ने अरगोड़ा चौक पर वीर बुधु भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके नाम पर बनाए गए स्थल पर शिबु पाहन ने पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में सैकड़ों आदिवासी महिला और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में एकजुट हुए. वीर बुधु भगत के जन्मस्थल से उनके वंशज मिट्टी और जल लेकर आए थे, जिनमें रामधनी भगत, शिवपूजन भगत और बिहारी भगत शामिल थे. उन्हें भव्य रूप से अरगोड़ा चौक पर स्वागत किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा उपस्थित हुए और कहा कि वीर बुधु भगत आदिवासी समाज के लिए प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे. आज भी युवा पीढ़ी उनके संघर्ष और बलिदान को याद करती है. उनके जन्म दिवस पर उनके जन्मस्थल सिलागाई में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि अरगोड़ा चौक पर जल्द ही वीर बुधु भगत की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए.

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर शिबु पाहन, सुखाड़ी उरांव, सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष संजय कुजूर, वीर बुधु हूही क्रांति के अध्यक्ष प्रदीप तिर्की, कारणी अध्यक्ष अनील तिग्गा, रवि तिग्गा, विद्या सागर केरकेट्टा, प्रो. राम किशोर भगत, सुखराम लकड़ा, गुलाब चंद्र बाड़ा, संजय कुजुर, झरी लिंडा, राजु तिग्गा, सुलेन गाड़ी, सुधीर उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp