Search

हजारीबाग: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कई विभागों का किया निरीक्षण

Hazaribagh: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बुधवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण एजेंसी सृजन फांउडेशन, सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण संस्थान हुरहूरू, नशा मुक्ति केंद्र हुरहुरू, शक्ति सदन एवं सम्प्रेक्षण गृह हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सृजन फांडनेशन में आवासित एक बच्चा के माता-पिता की खोज के लिए दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण संस्थान में एक विशेष शिक्षक को नियुक्त करने, बच्चों के पसंद के अनुसार मेनू चार्ट तैयार करने, रसोई घर की मरम्मति करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में उपस्थित पंजी का अवलोकन किया, जिसमें सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. नशा मुक्ति केंद्र में 15 क्षमता वाले केंद्र में 11 नशा करने वाले लोगों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने नशा मुक्त करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि शक्ति सदन में 6 महिला एवं एक नवजात शिशु आवासित हैं. उन्होंने आवासित महिलाओं से परामर्श कर परिवार में पुर्नवासित करने का निर्देश दिया. सम्प्रेक्षण गृह में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का निरीक्षण किया एवं गृह में झंडोत्तोलन 10ः45 बजे करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - आईएमए">https://lagatar.in/ima-officials-will-meet-the-agitating-doctors-at-rg-kar-medical-college/">आईएमए

पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp