Search

शिबू सोरेन आवास पर लगने लगा शुभचिंतकों का तांता, जिला प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

Ranchi :  झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के नेता दिशोम गुरु का आज सुबह निधन हो गया. 81 वर्षीय गुरु जी ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली.

झारखंड आंदोलन के महानायक का पार्थिव शरीर आज शाम 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रांची लाया जाएगा. इससे पहले रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर उनके शुभचिंतकों और समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया है. वहीं सीएम आवास और सचिवालय में सन्नाटा पसर गया है. 

Uploaded Image

 

सुबह से ही विधयक, नेता, शुभचिंतक और समर्थक शिबू सोरेन के आवास पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे जनप्रतिनिधियों और समर्थकों के आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. दोपहर बाद रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी शिबू सोरेन आवास पर पहुंचे. 

 

वहीं खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष जयनंदु, विधायक उमाकांत रजक, विधायक मालंगी कालंदी और पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी समेत कई जनप्रतिनिधि शोक संवेदना व्यक्त करने शिबू सोरेन के आवास पहुंचे. इसके अलावा जमशेदपुर से रमेश हांसदा और ओरमांझी से कई शुभचिंतक गुरु जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं. 

Uploaded Image

 

शिबू सोरेन के आवास के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आवास के अंदर प्रवेश करने के लिए सिक्योरिटी गेट की भी व्यवस्था की गई है. 

 

वहीं शिबू सोरेन आवास जाने वाले रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और यहां भी अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp