Search

गए थे छठ मनाने, घर से चोर चुरा ले गए 8 लाख का सामान

धनबाद :  भुईंफोड़ स्थित एक आवास से चोरों ने 8 लाख के गहने समेत 50 हजार रुपए नगद चुरा लिए. चोरी गगन महाराज और उनके भाई दिलीप महाराज के घर में हुई है. गगन महाराज मारुति शोरूम में कार्यरत हैं, जबकि दिलीप महाराज बिजली विभाग आमाघाटा में पदस्थापित है। बताया जाता है कि गगन महाराज और दिलीप महाराज सपरिवार छठ पर्व मनाने धनबाद के विनोद नगर गए थे. प्रात:कालीन अर्घ्य के बाद आवास पहुंचने पर दोनों भाइयों ने अपने-अपने कमरे के दरवाजे टूटे देखे. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था.  भुक्तभोगी परिवार का दावा है कि करीब 7 से 8 लाख के गहने व 50 हजार रुपये नगद की चोरी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/fight-between-gamblers-bike-confiscated/">

जुआरियों के बीच मारपीट, बाइक जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp