बंद कमरे से चाचा भतीजा का शव बरामद, दम घुटने से मौत की आशंका
संक्रमित छात्र 9 वीं और 10 वीं कक्षा के हैं
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया था कि नदिया जिले के एक आवासीय विद्यालय में कम से कम 29 छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह सभी बच्चे 9 वीं और 10 वीं कक्षा के हैं. संक्रमित छात्रों के अभिभावकों को स्कूल ने उन्हें घर ले जाने को कहा है. घटना के बाद कल्याणी के एसडीओ हीरक मंडल ने कहा है कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों की भी कोरोना जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-villager-killed-in-ied-blast-in-serengdag/">लोहरदगा:सेरेंगदाग में IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत,पहले भी हुई हैं घटनाएं
पश्चिम बंगाल में 2 ओमिक्रॉन के मामले मिले है
बता दें कि पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मरीज मिलने लगे है. साथ ही दिन- प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना के साथ साथ पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे है. विदेशों से लौटे दो व्यक्तियों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है. पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि एक शख्स नाइजीरिया से आया है और दूसरा ब्रिटेन से लौटा है. अधिकारी के मुताबिक तीन नमूनों की जीनोम रिपोर्ट मिली है. इसमें दो नमूनों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इसे भी पढ़ें - अमेजन">https://lagatar.in/amazon-files-petition-against-ed-in-delhi-high-court-alleging-unnecessary-harassment/">अमेजनने ईडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment