Kolkata : पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी है. खबरों के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे तक 54.67 फीसदी वोटिंग हुई है. जलपाईगुड़ी में 59.57 फीसदी, कालिम्पांग में 43.28, दार्जिलिंग में 51.15, उत्तर 24 परगना में 50.37, पूर्व बर्धमान में 58.20 और नदिया में 57.72 फीसदी मतदान हुआ है.
सभी सीटों पर टीएमसी की भाजपा की टक्कर
बता दें कि राज्य के छह जिलों की 45 सीटों पर वोट डाले जा रहे है. इन सभी सीटों पर टीएमसी की भाजपा की टक्कर है. इस चरण में एक करोड़ 13 लाख 73 हजार 307 मतदाता 342 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं. इनमें 55.80 लाख महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के 234 वोटर हैं. चौथे चरण के चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों पर ग्रामीणों के कथित हमले के बाद फायरिंग में चार लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग बेहद सतर्क हो गया है. पांचवें चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.
मतदान सुबह 7 बजे शुरु हुआ, जो शाम के 6:30 बजे तक चलेगा
उत्तर 24 परगना जिला में सबसे ज्यादा 16 सीटों पर वोट डाले जा कहे है. पूर्वी बर्धमान और नदिया की 8-8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा दार्जिलिंग में 5 सीटों पर, कालिम्पोंग की 1 सीट और जलपाईगुड़ी की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है.मतदान सुबह 7 बजे शुरु हुआ है. जो शाम के 6:30 बजे तक चलेगा.. वोटिंग के लिए 15,789 Polling Booths बनाये गए हैं.
जान लें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर भाजपा ने टीएमसी से ज्यादा वोट हासिल किये थे. ममता बनर्जी के लिए ये सभी सीटें जीतना एक बड़ी चुनौती है. बंगाल के 6 जिलों में पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 853 कंपनियों को तैनात किया है. चुनाव आयोग ने इस चरण में सभी बूथों को संवेदनशील घोषित कर दिया है.