Search

रक्तरंजित हो रहा है पश्चिम बंगाल में चुनाव, नंदीग्राम में भाजपा और टीएमसी की हिंसक झड़प, धर्मेंद्र प्रधान के सामने भाजपा कार्यकर्ता का सिर फोड़ा

Kolkata : पश्चिम बंगाल चुनाव को रक्तरंजित करने की तैयारी हो रही है. इसका नजारा दिखने लगा है. बता दें कि भाजपा और टीएमसी के बीच हिंसक झड़पें बढ़ने लगी है.  नंदीग्राम में आज गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया गया. उसका सिर बुरी तरह से फूट गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भाजपा ने हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. इसके अलावा उत्तरी 24 परगना के जगदल में क्रूड बम से हमला होने की खबर है. इस हमले में एक बच्चा समेत भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हुए है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/pratap-bhanu-mehta-who-described-modi-government-as-a-fascist-left-ashok-university/39037/">मोदी

सरकार को फासिस्ट बतानेवाले प्रताप भानु मेहता ने अशोक विवि छोड़ा

धर्मेंद्र प्रधान के सामने हुआ हमला

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि हमला उनकी आंखों के सामने ही हुआ. भाजपा कार्यकर्ता को लाठी से पीटा गया.  उसके सिर पर इतनी जोर से मारा गया कि उसका सिर फट गया.  मंत्री ने कार्यकर्ता को अस्पताल पहुंचाया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ममता दीदी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-said-in-the-rally-didi-has-a-clear-message-from-the-people-of-purulia-and-jungle-mahal-khela-cholbe-na/39016/">पीएम

नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, दीदी को पुरुलिया और जंगल महल के लोगों का साफ संदेश है-खेला चोलबे ना

शर्मनाक कृत्य की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. 

कहा कि आज सुबह सुवेंदु अधिकारी की पदयात्रा शुरू होने के बाद मेरे सामने ही हमारी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पर हमला हुआ. हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि यहां अर्धसैनिक बल तैनात किया जाये. रैली पर टीएमसी के गुंडों द्वारा पत्थरबाजी करने की शर्मनाक कृत्य की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. जान लें कि आज हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के सोनचुरा में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की चुनावी रैली थी.  प्रधान  अपने काफिले के साथ यहां पहुंचे थे. लेकिन रैली के दौरान अचानक हिंसा  शुरू हो गयी. कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को पीट दिया. कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-targeted-the-bjp-at-the-west-midnapore-rally-said-they-are-coming-here-to-loot-votes-we-are-working-to-help-the-farmers-and-the-poor/39062/">ममता

ने पश्चिमी मिदनापुर रैली में भाजपा पर साधा निशाना, कहा, वे यहां वोट लूटने आ रहे हैं, हम किसानों, गरीबों की मदद में जुटे हैं

  हॉट सीट है नंदीग्राम

बंगाल में नंदीग्राम सीट हॉट सीट है. यहां से मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. उसके खिलाफ सुवेंदु अधिकारी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.सुवेंदु कभी ममता बनर्जी का दायां हाथ माने जाते थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp