West Bengal : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया. मंगलवार सुबह सरकारी बस और कार में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पांच लोगों को बगनान अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस के अनुसार, बस कोलकाता की ओर जा रही थी और कार पुरबा मेदिनीपुर में दीघा की ओर जा रही थी. तभी बस और कार के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के बोनट समेत आगे का हिस्सा तहस नहस हो गया. पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालने के लिए कार के कुछ हिस्सों को गैस कटर से काटना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : बिहार विधानसभा में हंगामा, BJP ने की तुषार हत्याकांड के CBI जांच की मांग