पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने जानकारी दी कि राज्य में अब तक 37.72 करोड़ रुपये नकद, 9.5 करोड़ रुपये की शराब और 114.44 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें : म्यांमार">https://lagatar.in/myanmar-armys-bloody-conflict-114-civilians-killed-in-one-day/43203/">म्यांमारTotal seizure of cash & items worth Rs 248.9 crores have been done till now. This includes Rs 37.72 crores of cash, liquor worth Rs 9.5 crores & drugs worth Rs 114.44 crores, among others: Sanjoy Basu, Addl Chief Electoral Officer, West Bengal (29.03)#WestBengalElections2021">https://twitter.com/hashtag/WestBengalElections2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WestBengalElections2021
">https://t.co/JizwG4bXbE">pic.twitter.com/JizwG4bXbE
pic.twitter.com/JizwG4bXbE
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1376665567839408129?ref_src=twsrc%5Etfw">March
29, 2021
सेना का खूनी संघर्ष, एक दिन में 114 नागरिकों की मौत
294 विधानसभा सीटों का दो मई को फैसला
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. एक अप्रैल को 30 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग है. पहले चरण का मतदान शनिवार को हुआ, जिसमें अनुमानित 79.79 फीसदी मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को आखिरी चरण की वोटिंग है. 294 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद 2 मई को वोटों की गिनती होगी. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-threatens-bjp-leaders-says-after-going-to-central-force-will-apologize/43410/">ममताबनर्जी की बीजेपी नेताओं को धमकी, कहा, सेंट्रल फोर्स जाने के बाद हाथ जोड़ोगे
बीजेपी चुनाव आयोग के काम में कर रही है हस्तक्षेप
सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में बीजेपी पर चुनाव आयोग के काम में दखल देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वह चुनाव आयोग के कार्य में हस्तक्षेप कर रहे हैं. मेरे सुरक्षा प्रभारी को हटा दिया गया है. इतने मंत्री कोलकाता में बैठे हैं. जल, राशन, अम्फान के समय नहीं आते हैं. चुनाव में गुंडा लेकर आ रहे हैं. बाहरी गुंडों से चुनाव नहीं करने देंगे. टीएमसी को कार्यकर्ता 24 घंटे में 18 घंटा काम करेंगे. बीजेपी लुटेरों को शासन नहीं करने देंगे. https://lagatar.in/a-mob-of-sikhs-descended-from-nanded-gurdwara-attacked-the-policemen-with-swords-10-policemen-injured/43436/https://lagatar.in/shiv-sena-attacked-pm-modi-over-bangladesh-violence-said-hindus-become-more-unsafe-there/43424/
Leave a Comment