Search

पश्चिम बंगाल चुनाव :  शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ी, जेड श्रेणी के साथ सेंट्रल फोर्स की 10 महिला जवानों की तैनाती

Kolkata : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल 1 अप्रैल को नंदीग्राम सहित राज्य का 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे. नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने  शुभेंदु अधिकारी को उतारा है. इस हाईप्रोफाईल नंदीग्राम सीट पर महासंग्राम मचा हुआ है. खबर है कि   मतदान के पहले केंद्र सरकार ने शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा और बढ़ाने का निर्णय लिया है. बता दें कि वर्तमान में शुभेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. बदलते घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा के साथ सीआरपीएफ की 10 महिला जवानों को तैनात करने का निर्णय किया है. इसे भी पढे़ं : चुनाव">https://lagatar.in/rahul-gandhi-worshiped-at-kamakhya-temple-in-guwahati/43781/">चुनाव

प्रचार करने असम पहुंचे राहुल गांधी ने गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्यना की

कैलाश विजयवर्गीय  के  काफिले में बुलेट प्रूफ कार

बता दें कि चुनाव के पहले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा भी बढ़ाते हुए पश्चिम बंगाल में उनके दौरे के दौरान काफिले में बुलेट रोधी  कार की सुविधा भी प्रदान की गयी थी.

बीजेपी में शामिल होने के बाद से शुभेंदु के पास है जेड श्रेणी की सुरक्षा 

जान लें कि टीएमसी के पूर्व विधायक और ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्र सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी. जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत शुभेंदु अधिकारी को सीआरपीएफ के 6-7 सशस्त्र कमांडो की एक मोबाइल टीम और एक पायलट वाहन और एक एस्कॉर्ट वाहन की सुविधा प्राप्त है. इसे भी पढे़ं : म्यांमार">https://lagatar.in/massacre-of-those-seeking-democracy-in-myanmar-silence-and-adani-group-of-government-of-india/43768/">म्यांमार

में लोकतंत्र मांगने वालों का नरसंहार, भारत सरकार की चुप्पी और अडानी ग्रुप

महिलाओं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी

वर्तमान में शुभेंदु अधिकारी चुनाव प्रचार के लिए जिन इलाकों में जा रहे हैं. वहां बड़ी संख्या में महिलाएं उन्हें घेर ले रही हैं. ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अब उनके साथ महिला सीआरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि महिलाओं को सामने रख कर उन पर हमले हो सकते हैं  या उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा सकती है. https://lagatar.in/swami-said-chinese-is-not-even-an-inch-in-india-gdp-growth-is-accelerating-pakistan-is-our-friendly-nation/43716/

https://lagatar.in/puducherry-allegations-on-bjp-misuse-of-aadhaar-for-election-campaigning-the-high-court-said-can-we-postpone-the-election/43753/

Follow us on WhatsApp