तस्करों ने बांस का ब्रैकट तैयार किया था
जानकारी के अनुसार बीएसएफ को बॉर्डर पर गौ तस्करी की सूचना मिली थी. इलाके में बांग्लादेश के तस्करों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. इलाके में तस्करों ने बांस का ब्रैकट तैयार किया था. जब बीएसएफ की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें वापस जाने की चेतावनी दी. खबरों के अनुसार तस्करों ने दुस्साहस दिखाते हुए बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया. इसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की और तीन तस्करों को ढेर कर दिया. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-12-november-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।।12 नवंबर।।कश्मीरी युवकों से मारपीट।।पलामू में बाघ की पुष्टि।।बिहार में मौत पर बवाल।।कई देशों में महंगाई।।समेत कई खबरें और वीडियो
एक बीएसएफ जवान घायल
जानकारी सामने आयी है कि तस्करों के हमले में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया. तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला किया था. इसके बाद जवानों को अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. इसमें तीन तस्कर मार गिराये गये. मारे गये तस्करों में दो तस्कर बांग्लादेशी बताये गये हैं. तीसरा प बंगाल का निवासी है. टीएमसी के स्थानीय विधायक जगदीश बसुनिया का आरोप है कि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने की वजह से घटना हुई. खबर है कि आज शुक्रवार को ही केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला बंगाल के डीजीपी, गृह सचिव और मुख्य सचिव के साथ बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 km से बढ़ाकर 50 km किए जाने पर मंथन करेंगे. जान लें कि ममता बनर्जी को केंद्र के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति है. इसे भी पढ़ें : अमेरिका,">https://lagatar.in/record-breaking-inflation-in-big-countries-including-america-japan-and-china-india-what-is-the-reason/">अमेरिका,जापान, चीन और भारत सहित बड़े देशों में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, वजह क्या है? [wpse_comments_template]
Leave a Comment