Search

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया

Kolkata : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस आज शुक्रवार सुबह मुर्शिदाबाद और मालदा के लिए रवाना हुए. खबरों के अनुसार राज्यपाल यहां आज और कल हिंसा प्रभावित इलाकों और शरणार्थी शिविरों का दौरा कर पीड़ितों का हाल चाल लेंगे. रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा, मैं जमीनी स्थिति की जानकारी लूंगा. राज्यपाल ने हिंसा कि घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसे मौत का नाच करार दिया. कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने वाली मानसिकता को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए. श्री बोस ने कहा, बंगाल में अलग-अलग जगहों से हिंसा की भयावह खबरें आ रही हैं. हमें हिंसा के ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी.  मैं पीड़ितों से मिलने और क्षेत्र से प्राप्त रिपोर्टों की पुष्टि करने के लिए वहां जा रहा हूं. मैं अस्पतालों, पीड़ितों के घरों और राहत शिविरों में जाऊंगा.  केंद्रीय बल और राज्य पुलिस वहां एक साथ हैं और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जायेगी. मैं पीड़ितों से मिलने वहां जा रहा हूं, जिसके बाद मैं अपनी सिफारिशें केंद्र को भेजूंगा बता दें कि कल गुरुवार को ममता बनर्जी ने राज्यपाल से दौरा स्थगित करने का आग्रह किया था, ममता ने कहा कि राज्यपालर दिन के बाद वहां जाये. कही कि स्थिति सामान्य हो रही है. ममता ने कहा कि उन्होंने खुद प्रभावित इलाकों का दौरा अभी नहीं करने का निर्णय लिया है. राज्यपाल के दौरे से पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने मालदा पहुंचेंगी. बता दें कि मुर्शिदाबाद हिंसा पर बंगाल सरकार ने कल गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट क अनुसार ममता सरकार ने दावा किया कि हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में स्थिति नियंत्रण में हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट में राजनीतिक दलों को लेकर सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने भाजपा, तृणमूल कांग्रेस सहित सभी पक्षों को चेताया कि वे किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी न करें इस क्रम में जस्टिस सौमेन सेन और राजा बसु चौधरी की बेंच ने हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रखने पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस राजा बसु चौधरी की बेंच नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. केंद्र सरकार के वकील मामले को संवेदनशील करार देते हुए मुर्शिदाबाद में सीएपीएफकी तैनाती बढ़ाने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-spoke-to-tesla-ceo-elon-musk-over-phone-posted-information-on-x/">प्रधानमंत्री

मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क से फोन पर बात की, एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp