ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा केंद्र प्रायोजित थी. ममता ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए पूछा कि उन्होंने वक्फ कानून इतनी जल्दबाजी में क्यों पारित किया? क्या उन्हें बांग्लादेश की स्थिति की जानकारी नहीं थी? आरोप लगाया कि केंद्र ने बंगाल में दंगे कराने के लिए लोगों को बाहर से बुलाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया? पूछा कि बीएसएफ ने क्यों हिंसा नहीं रोकी? ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अमित शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी जी से आग्रह किया कि वो अमित शाह को कंट्रोल करें. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ममता बनर्जी ने अमित शाह पर निशाना साधा हो. 2022 में भी कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के पीछे प्रधानमंत्री का हाथ है क्योंकि सीबीआई और ईडी गृह मंत्रालय के तहत आती हैं. ममता ने कहा कि बीएसएफ बंगाल के साथ सटी बांग्लादेश की 2200 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा में तैनात है. उन्होंने बंगाल में उपद्रवियों के घुसने के लिए बीएसएफ जिम्मेदार बताया आरोप लगाया कि भाजपा ने बाहरी लोगों को बुलाकर राज्य में हिंसा कराई. वक्फ को लेकर लोगों को उकसाया. कहा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी.बनर्जी ने कहा कि हम हिंदू और मुसलमानों का बंटवारा नहीं होने देंगे. ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया. ममता कहा कि योगी सबसे बड़ा भोगी है. बता दें कि योगी ने मंगलवार को ममता बनर्जी पर करार हमला किया था. उन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर बंगाल हिंसा पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया था. कहा था कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. दंगाई डंडों से मानते हैं. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-lashed-out-at-nitish-naidu-in-the-conference-of-imams-said-they-take-votes-from-you-and-support-bjp/">ममता"Why were you so hurried about Waqf Amendment? Didn`t you know situation in Bangladesh?": Mamata Banerjee`s all-out attack on Centre Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/3p6neP1v9h">pic.twitter.com/3p6neP1v9h
Story | https://t.co/hfhZ1IsQJqhttps://t.co/hfhZ1IsQJq">https://t.co/hfhZ1IsQJq
href="#Mamata">https://twitter.com/hashtag/Mamata?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Mamata
#Murshidabad">https://twitter.com/hashtag/Murshidabad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Murshidabad
#Waqfprotest">https://twitter.com/hashtag/Waqfprotest?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Waqfprotest
#Westbengal">https://twitter.com/hashtag/Westbengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Westbengal
pic.twitter.com/3p6neP1v9h
— ANI Digital (@ani_digital) April">https://twitter.com/ani_digital/status/1912412810862112988?ref_src=twsrc%5Etfw">April
16, 2025
बनर्जी इमामों के सम्मेलन में नीतीश- नायडू पर बरसी, कहा, आपसे वोट लेते हैं, भाजपा को समर्थन देते हैं
Leave a Comment