Search

पश्चिम बंगाल : ममता राज्यपाल से मिलीं, सरकार बनाने का दावा पेश किया, धनखड़ ने हिंसा रोकने की नसीहत दी

Kolkata : पश्चिम बंगाल में टीएमसी  की जीत के बाद से कई जगहों पर हिंसा भड़कने की खबरें आ रही है. भाजपा  कार्यकर्ताओं  की  हत्या और मारपीट किये जाने की सूचनाएं मिल रही है.   भाजपा ने हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है.  बता दें कि ममता बनर्जी सरकार बनाने का दावा पेश करने  सोमवार को राजभवन पहुंची. ममता ने राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की. राज्यपाल धनखड़ ने राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा है कि ममता से बातचीत के क्रम में  चुनाव बाद हो रही हिंसा, आगजनी, लूट और हत्या रोकने को लेकर बात हुई.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया , यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा में कई जानें चली गयी. कई लोग घायल हैं. घरों में आग लगाने का काम किया गया. राज्यपाल ने कहा कि ममता बनर्जी से एक घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत हुई. बात का मुख्य केंद्र राज्य में जारी हिंसा का दौर रहा. मैंने उनसे हिंसा रोकने के लिए कठोर कदम उठाने को कहा.

हिंसा के विरोध में भाजपा का 5 मई को देशव्यापी आंदोलन

पश्चिम बंगाल में हिंसा से आहत भाजपा 5 मई को देशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. इसी दिन ममता बनर्जी सीएम पद की शपथ लेंगी.   भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं. पार्टी ने ट्वीट किया कि तृणमूल कैडर के गुंडा तत्वों द्वारा चुनाव बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ की गई व्यापक हिंसा के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा 4-5 मई को बंगाल का दौरा करेंगे. पार्टी ने कहा कि वह हिंसा प्रभावित पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवारों से मिलेंगे.

बंगाल में हिंसा की  स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी : अनिल बलूनी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने ट्वीट किया,  बंगाल में हिंसा की  स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी. खुद ममता बनर्जी ने मार्च में कह दिया था कि सेंट्रल फ़ोर्स तो चली जायेगी. फिर कौन बचायेगा? उसके बाद तो हम ही होंगे. यानी बंगाल में हिंसा का जो नंगा नाच हो रहा है, वो टीएमसी ने पहले ही तय कर रखा था. शर्मनाक!!

अनिल बलूनी ने कहा कि मारे जाने से पहले एक भाजपा कार्यकर्ता फेसबुक पर दो बार लाइव था और उसने कहा कि हमलावरों द्वारा जानवरों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा जा रहा. उन्होंने कई घायल लोगों की तस्वीरें भी साझा कीं. एक वीडियो में ‘हांग कांग फैशन` नामक दुकान से युवक कपड़े लूटकर भागते हुए दिखे.

उनमें से कुछ के चेहरों पर हरा रंग लगा था और संभवत: वीडियो बना रहे व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है जो कहता है, यही होना चाहिए था. हम तो मिजाज बना रहे थे,  एक अन्य वीडियो में बुर्का पहने महिलाओं का एक समूह दुकान के बाहर खड़ा है और गुस्से में चिल्लाते हुए पूछ रहा है,.यह ममता राज है कि गुंडों का राज है?  

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp