Kolkata : नये वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कल शुक्रवार को हुई भारी हिंसा को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा और अराजकता को लेकर चिंता जताई है,
W Bengal: Suvendu Adhikari calls for imposition of Article 355, central forces deployment amid violence
Read @ANI Story |https://t.co/v1T6F4sViM#SuvenduAdhikari #WestBengal pic.twitter.com/qLKuRJricD
— ANI Digital (@ani_digital) April 12, 2025
#WATCH | On Murshidabad violence during a protest against the Waqf Amendment Act, West Bengal BJP president and Union Minister Sukanta Majumdar says, “Police is doing nothing and is keeping quiet on the direction of Mamata Banerjee. She is trying to create a Bangladesh here by… pic.twitter.com/wVoXMoTHNO
— ANI (@ANI) April 12, 2025
सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव से केंद्रीय गृह मंत्रालय से सहायता मांगने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद के अलावा हुगली, मालदा और बीरभूम दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, जिलों के कुछ हिस्सों में धारा 355 लागू करना जरूरी हो गया है.
कहा कि स्थिति हाथ से निकलती जा रही है. सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा, प्रशासन ने मुर्शिदाबाद जिले में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अनिच्छा से बीएसएफ कर्मियों की तैनाती की मांग की.
उन्होंने हिंसा के लिए एक कट्टरपंथी समूह के विरोध प्रदर्शन को जिम्मेदार करार दिया. कहा कि यह संविधान और देश के कानून का विरोध करने वाले लोग हैं.
सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कहा, ‘पश्चिम बंगाल में एक खास समूह के कट्टरपंथी विरोध प्रदर्शन के नाम पर बड़े पैमाने पर हिंसा, अराजकता फैला रहे हैं. ऐसे लोग साफ कह रहे हैं कि वे भारत के संविधान के खिलाफ हैं.
देश के कानून का विरोध करेंगे, वे सड़कों पर उतर कर हिंसा कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के आम लोग इन क्रूर कट्टरपंथियों की दया पर हैं.
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस हिंसक तत्वों के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है. वह ममता बनर्जी के निर्देश पर चुप बैठी है. वह हिंदुओं को डरा धमका कर यहां बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही है.
कहा कि हिंदुओं ने हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे. सुकांत मजूमदार ने कहा, हम दिल्ली के संपर्क में हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के पास सभी जानकारियां हैं.
जान लें कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उप-मंडल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में प्रदर्शनकारियों द्वारा की गयी हिंसा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैएक पुलिस अधिकारी के अनुसार जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ें : बंगाल : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़की, बसों, पुलिस वाहनों में आग लगाई, पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े