महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, संविधान की 10वीं अनुसूची कहती है कि नामित राज्यसभा सांसद अगर सदन की सदस्यता का शपथ लेने के छह महीने बाद किसी पार्टी से जुड़ जाता है तो वह सदन की सदस्यता से अयोग्य हो जायेगा. उन्होंने अप्रैल 2016 में शपथ ली थी और तब से किसी पार्टी से नहीं जुड़े. अब जब वे भाजपा जॉइन कर चुके हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित किया ही जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : भर्ती">https://lagatar.in/17-army-officers-including-five-lieutenant-colonels-in-recruitment-scam-cbi-registers-case/38044/">भर्तीSwapan Dasgupta is BJP candidate for WB polls. 10th Schedule of Constitution says nominated RS member to be disqualified if he joins any political party AFTER expiry of 6 months from oath. He was sworn in April 2016, remains unallied. Must be disqualified NOW for joining BJP. pic.twitter.com/d3CDc9dNCe
">https://t.co/d3CDc9dNCe">pic.twitter.com/d3CDc9dNCe
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March">https://twitter.com/MahuaMoitra/status/1371476682792701953?ref_src=twsrc%5Etfw">March
15, 2021
घोटाला में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के 17 अफसर नपे, सीबीआई ने किया केस दर्ज
स्वपन दासगुप्ता को अयोग्य घोषित किया जाये
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राज्यसभा की वेबसाइट के अनुसार स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा के नामित सदस्य हैं ना कि भाजपा सांसद, उन्होंने दावा किया कि अगर दासगुप्ता प. बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा कैंडिडट के रूप में अपना नामांकन करवाते हैं तो उन्हें संविधान की 10वीं अनुसूचि की अनुच्छेद 2(3) के अनुसार उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए, इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/bill-to-make-delhis-lieutenant-governor-more-powerful-introduced-in-lok-sabha-kejriwal-declared-unconstitutional/38012/">दिल्लीके उप-राज्यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया
तारकेश्वर से भाजपा कैंडिडेट होंगे दासगुप्ता
भाजपा ने छह अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को 26 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की, इनमें स्वपन दासगुप्ता का भी नाम भी शामिल है. वे तारकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जान लें कि खुद को कैंडिडेट बनाये जाने की घोषणा के बाद स्वपन दासगुप्ता ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल भाजपा की ओर से तारकेश्वर से चुनाव लड़ने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.कांग्रेस ने सभापति वेंकैया नायडू ने स्पष्टीकरण मांगा
राज्यसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने सभापति वेंकैया नायडू ने स्पष्टीकरण मांगा है. राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में कांग्रेस के चीफ विप जयराम रमेशा ने यह बताया कि दासगुप्ता ने चुनाव लड़ने से पहले न तो सदन से इस्तीफा दिया है और न ही उन्होंने कोई और पार्टी ही जॉइन की है. इसे भी पढ़ें : पांच">https://lagatar.in/indias-imports-of-weapons-reduced-by-33-percent-in-five-years-indias-target-of-1-75-lakh-crore-defense-business-by-2025/38029/">पांचसाल में 33 फीसदी कम हुआ हथियारों का आयात, भारत का 2025 तक 1.75 लाख करोड़ के रक्षा कारोबार का लक्ष्य
Leave a Comment