Hawrah (West Bengal) : सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22850) के तीन डिब्बे शनिवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इस घटना के समय ट्रेन में 700 से अधिक यात्री सवार थे. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
खड़गपुर रेलवे स्टेशन के डीआरएम केआर चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं. हमने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
चौधरी ने आगे कहा कि प्रभावित यात्रियों को शालीमार-हावड़ा की ओर भेजने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए बसों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
वहां कार्यरत तकनीकी टीम ने बताया कि ट्रेन सेवा बहाली का कार्य जारी है और पटरी को सामान्य स्थिति में लाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हावड़ा से खड़गपुर जाने वाला मार्ग साफ है, जिससे अन्य ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है.
रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. यात्रियों ने संबंधित रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना होना चाहिए.