Search

पश्चिम बंगाल : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा के सभी 77 विधायकों को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी

NewDelhi/Kolkata :  पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद प्रदेश में हिंसा की घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा के सभी  77 विधायकों को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. खबर है कि विधायकों की सुरक्षा में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे.  आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सुरक्षा में रहेंगे

सूत्रों के अनुसार  भाजपा विधायकों की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडों करेंगे. मंत्रालय ने चुनाव बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा की पृष्टभूमि में वहां भेजी गयी उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम की ओर से मुहैया कराई जानकारी को संज्ञान में लेते हुए सुरक्षा दी है

शुभेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार 61 विधायकों को न्यूनतम एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी और सीआईएसएफ के कमांडो तैनात किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बाकी को या तो केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त है या उच्च वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को पहले ही सीआरपीएफ के जवानों द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा 77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने एक बार फिर सरकार बनायी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp