Search

पश्चिम बंगाल : बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, भाजपा समर्थकों के घर फूंके गये, 10 जिंदा जले

Kolkata : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट में राजनीतिक हिंसा की आग भड़क गयी है. खबरों के अनुसार एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद पार्टी के कार्यकर्ता हिंसक हो गये. पूरे इलाके में हिंसा फैलने की सूचना आ रही है. शुरुआती जांच में सामने आया कि उग्र भीड़ ने10-12 घरों के गेट बंद करके उसमें आग लगा दी. जानकारी के अनुसार इसमें 10 लोगों की मौत हो गयी है.

पुलिस को मौके से 10 जले हुए शव मिले  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना सोमवार रात की है. पुलिस को जब आगजनी की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवियों ने 10-12 घरों में आग लगा दी थी. पुलिस को मौके से 10 जले हुए शव मिले हैं. सात शव अकेले एक घर से पाये गये हैं.. क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है.  इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/modi-cabinet-seals-the-merger-of-all-three-mcds-in-delhi-then-mayor-will-be-more-powerful-than-cm/">दिल्ली

: तीनों MCD के विलय पर मोदी कैबिनेट ने लगायी मुहर, तो CM से पावरफुल होगा मेयर

उप प्रमुख भादु शेख की सोमवार को  हत्या कर दी गयी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता और बरशल ग्राम पंचायत बोकतुई के उप प्रमुख भादु शेख की सोमवार को किसी रंजिश के चलते हत्या कर दी गयी. शेख पर बम से हमला किया गया था. उनकी हत्या की खबर जैसे ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, देखते ही देखते उपद्रव शुरू हो गया. इसके बाद बड़ी संख्या में टीएमसी के समर्थकों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी. पुलिस भी इसे राजनीतिक हिंसा से जोड़कर जांच कर रही है.  इसे भी पढ़ें :  बोले">https://lagatar.in/said-farooq-abdullah-kashmir-files-is-a-propaganda-film-whatever-happened-in-kashmir-in-1990-was-a-conspiracy/">बोले

फारूक अब्दुल्ला, कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा फिल्म है, 1990 में कश्मीर में जो भी हुआ वह साजिश थी

हिंसा के शिकार बने भाजपा समर्थक

स्थानीय सूत्रों और भाजपा समर्थकों ने बताया है कि टीएमसी सदस्यों ने जिनके घरों में आग लगाई वे भाजपा समर्थक थे. लेकिन पुलिस शार्ट सर्किट से आग लगाना बता रही है. पुलिस ने केवल 7 मौतों की पुष्टि की है, लेकिन अनौपचारिक सूत्रों ने यह संख्या 12 बताई है, जबकि मीडिया में इसे 10 बताया जा रहा है. टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने भी कहा है कि टीवी सेट में शॉर्ट सर्किट से घरों में आग लगी. हिंसा में कई लोग घायल हैं. 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीजीपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इधर, इस घटना के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा है. राज्य के सीपीएम सचिव एमडी सेलिम ने इसे नरसंहार करार दिया है.  इसे भी पढ़ें :  चीन">https://lagatar.in/china-secretly-settled-624-villages-on-indian-border-india-also-started-settling-villages/">चीन

ने भारतीय सीमा पर चुपके से बसाये 624 गांव, भारत ने भी बसाने शुरू किये गांव

 जगदीप धनखड़ ने  भयानक हिंसा और आगजनी का तांडव बताया  

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इसे भयानक हिंसा और आगजनी का तांडव बताया है. उन्होंने लिखा कि रामपुरहाट, बीरभूम राज्य में हिंसा की संस्कृति का इंगित करता है. इसमें पहले ही 8 लोगों की जान जा चुकी है. राज्यपाल ने घटना के संबंध में मुख्य सचिव से तत्काल अपडेट मांगा है. राज्यपाल ने tweet कर कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने tweet किया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था तेजी से चरमरा रही है. पंचायत उपप्रधान (उप प्रमुख) की हत्या के बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तनाव और दहशत फैल गयी है। भादू शेख कथित तौर पर कल शाम एक बम हमले में मारा गया था. गुस्साई भीड़ ने बाद में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी.

SIT मामले की जांच करेगी

पुलिस के अनुसार, भादू शेख सोमवार रात को स्टे़ट हाईवे- 50 से गुजर रहे थे, तभी उन पर बम फेंका गया. उन्हेंं घायल अवस्था में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने हत्या के मामले में एक व्यक्ति(कॉन्ट्रैक्ट किलर) को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि वो एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है। इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. SIT में ADG वेस्टर्न रेंज संजय सिंह, CID ADG ग्यानवंत सिंह सहित DIG CID ऑपरेशन मीरज खालिद को शामिल किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp