Search

पश्चिम बंगाल : हिंसक घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, टीएमसी के चार कार्यकर्ताओं की मौत

Kolkata : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन जैसा कि अनुमान था, हिंसक घटनाएं शुरू हो गयीं. खबर है कि बंगाल पंचायत चुनाव में पिछले 24 घंटे में चाकूबाजी, बमबाजी और गोलीबारी में टीएमसी के चार कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में आज शनिवार सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खारग्राम में शुक्रवार रात टीएमसी कार्यकर्ता को चाकू मारकर हत्या किये जाने की खबर है. मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में शुक्रवार रात बम विस्फोट में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गयी. इसके अलावा कूचबिहार के तूफानगंज में आज सुबह टीएमसी कार्यकर्ता चाकू मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया

पंचायत चुनावों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे करीब 5.67 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 73,887 सीटों के लिए कुल 2.06 लाख उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. खबर है कि आठ जून को चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे राज्य में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं, जिसमें 15 से अधिक लोगों मारे गये हैं. राज्य के 22 जिलों में ग्राम पंचायत की 63,229 सीटें और पंचायत समिति की 9,730 सीटें हैं, जबकि 20 जिलों में 928 जिला परिषद सीटें हैं. रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच आज सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गयीं.

चुनाव का रिजल्ट 11 जुलाई को घोषित होगा

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जिला परिषदों की सभी 928 सीटों, पंचायत समितियों की 9,419 सीटों और ग्राम पंचायतों की 61,591 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा ने 897 जिला परिषद सीटों, पंचायत समिति की 7,032 सीटों और ग्राम पंचायतों की 38,475 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 747 जिला परिषद सीटों, पंचायत समिति की 6,752 सीटों और ग्राम पंचायत की 35,411 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 644 जिला परिषद सीटों, पंचायत समिति की 2,197 सीटों और ग्राम पंचायत की 11,774 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव का रिजल्ट 11 जुलाई को घोषित होगा.

केंद्रीय बलों की कम से कम 600 कंपनियां तैनात  

चुनाव के लिए राज्य पुलिस के 70,000 कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय बलों की कम से कम 600 कंपनियां तैनात की गयी हैं. सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी. आनंद बोस ने ग्रामीण बंगाल के लोगों से पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह मतदान के दौरान अपनी टीम के साथ सड़कों पर मौजूद रहेंगे. उनका उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर और बशीरहाट और नादिया जिले के कुछ हिस्सों का दौरा करने का कार्यक्रम है. समाचार लिखे जाने तक राज्यपाल सी वी आनंद बोस गवर्नर हाउस से निकल गये हैं. वे उत्तर 24 परगना और नादिया का दौरा करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment