Search

पश्चिम बंगाल : भवानीपुर, जंगीपुर और शमसेरगंज में मतदान शुरू, केंद्रीय बलों की 72 कंपनियां तैनात

 Kolkata : पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और शमसेरगंज सीटों पर भी मतदान जारी है. जान लें कि तीन चुनावी क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 72 कंपनियां तैनात की गयी हैं, इसमें से 35 सिर्फ भवानीपुर भेजी गयी हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-september-firing-in-ranchi-bodaiya-naked-beaten-up-guards-minigun-factory-busted-navratri-this-year-only-8-days-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|30 सितंबर|बोड़ैया में फायरिंग|नंगाकर गार्डों ने पीटा|मिनीगन फैक्ट्री मिली|इस वर्ष नवरात्र सिर्फ 8 दिन|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

भवानीपुर के 97 मतदान केंद्रों में बने 287 बूथों में से हरेक में तीन कर्मी तैनात रहेंगे. निर्वाचन आयोग ने खराब मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने को कहा है और सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ के पानी को निकालने के लिए पंप तैयार रखने का निर्देश दिया है. मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी यी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भबानीपुर में बूथ के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा कोलकाता पुलिस के पास होगा और उसने निर्वाचन क्षेत्र में 38 स्थानों पर बैरिकेड लगाये हैं.

प्रियंका टिबरेवाल  ने  वार्ड संख्या 72 में वोटिंग मशीन बंद कराने का आरोप लगाया

वार्ड संख्या 72 के मतदान केंद्र पर भवानीपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल  ने कहा कि मदन मित्रा (टीएमसी विधायक) ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद कर दी है क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं. साथ ही प्रियंका टिबरेवाल ने कहा हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं. सुरक्षा तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है. मैं आज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी. राज्य सरकार अभी डरी हुई है. इन तीनों सीटों के लिए आज हो रहे चुनाव की मतगणना तीन अक्टूबर को होगी. बनर्जी के खिलाफ भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि माकपा ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp