Search

पश्चिम बंगाल : 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां तैनात

Kolkata : देश में जारी कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग शुरू    हो चुकी है. बता दें कि आज चार जिले की 43 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. छठे चरण में एक करोड़ से ज्यादा मतदाता 306 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. आज  चार जिलों में उत्तर 24 परगना (17 सीट), नादिया जिला ( 9 सीट) , उत्तर दिनाजपुर जिला ( 9 सीट) और पूर्ब बर्द्धमान (8 सीट) पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संकट के दौरान वोटिंग के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गयी हैं.

इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर

 छठे दौर में  बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय समेत 306 उम्मीदवारों की परीक्षा है. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त हैं. इस फेज में सबकी नजर मतुआ समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं.    बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने नॉर्थ 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में बूथ नंबर 141 पर मतदान किया.  राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह ने नॉर्थ 24 परगना के जगतदल में बूथ नंबर 144 पर मतदान किया.  

छठे चरण में 66 करोड़पति प्रत्याशी

बंगाल चुनाव के छठे चरण में 66 करोड़पति प्रत्याशी हैं. इनमें तृणमूल के 28, भाजपा के 19, कांग्रेस के दो और माकपा के चार प्रत्याशी शामिल हैं. छठे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 94.83 लाख रुपये है. 306 प्रत्याशियों में से 87 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 71 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले हैं. इनमें माकपा के 14, भाजपा के 25, तृणमूल कांग्रेस के 24 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशी शामिल हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp